वैसे तो अपने देश में किसी भी बात पर भूचाल आ जाता है। हालिया घटनाक्रम को देखें तो एक पकौड़ा भी देश मे भूचाल लाने के लिए काफी है। मुद्दों की दरिद्रगी और चर्चा में बने रहने की छटपटाहट ने विपक्षियों को पकौड़े पर सियासत करने को मजबूर कर दिया है। दूसरी ओर, बजट के बाद लगातार लुढ़कते और फिर संभलते बाजार को पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से बड़ा झटका लगा है। इन सबके बीच अब तक अनाम-गुमनाम दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रिया अचानक अपनी आंखों के करामात से नई सनसनी बनकर उभरती हैं और हर भारतीयों के मोबाइल में ठौर बना लेती हैं। कुल मिलाकर चार 'पी' ने यहां तहलका मचा रखा है: पद्मावत, पकौड़ा, प्रिया और पंजाब नेशनल बैंक।
सबसे पहले बात करते हैं पद्मावत की। कुछ दिनों पहले तक पद्मावत ने देश की राजनीति को हिलाकर रख दिया था। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म (पहले पद्मावती और बाद में पद्मावत) ने उत्तर और मध्य भारत के लगभग सभी राज्यों की राजनीति को प्रभावित करके रख दिया। हिंसक आंदोलन हुए और सुप्रीम कोर्ट तक को इसमें दखल देना पड़ा था। उसके बाद भी कई राज्यों में शुरुआती दौर में फ़िल्म का प्रदर्शन नहीं हो सका। कुछ राज्य सरकारों ने तो फ़िल्म पर प्रतिबंध तक लगा दिया था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तो इसे लेकर स्कूली बच्चों तक पर हमले किये गए। हालांकि बाद में कड़ी सुरक्षा में फ़िल्म प्रदर्शित की गई।
पद्मावत के विरोध का स्वर कुछ कमजोर पड़ा तो पकौड़े ने बवाल मचा दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में पकौड़े बेचने को भी रोजगार करार दिया था। उसके बाद विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना लिया और पकौड़े पर सियासत होने लगी। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के इस बयान का जमकर मखौल उड़ाया गया, वही इस बयान के समर्थन में भी आवाज़ें उठीं। भाजपा ने विरोधियों पर पकौड़े वालों की अस्मिता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया तो पासा पलटता देख विपक्षी दलों ने चुप रहने में ही भलाई समझी।
'पकौड़ा' अभी गर्म ही था कि एक और 'पी' प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी अदाओं से देश भर में तहलका मचा दिया। प्रिया प्रकाश वारियर एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं और वो मलयालम फिल्म ओरु अदार लव से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। केरल में जन्मी इस अभिनेत्री ने फिल्म में एक स्कूल की लड़की का किरदार निभाया है, जो अपने ब्वॉयफ्रेंड को भरे सेमिनार में हॉल में एक खास अंदाज़ में आँख मारती है और प्रिया के आंख मारने का यह अंदाज़ देश भर के लोगों को भा जाता है। आज शायद ही कोई एंड्राइड मोबाइल होगा, जिसमे प्रिया के आंख मारने वाला वीडियो नही होगा। 3 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रिया की यह वीडियो लांच किया गया था, जिस पर दर्शकों का दिल आ गया और वो वायरल हो गईं।
अब आते हैं एक और 'पी' पर, जिसने मोदी सरकार की भ्रष्टाचार रहित सरकार के दावों पर उंगली उठा दी है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं पंजाब नेशनल बैंक की, जिसमें हुए हालिया घोटाले ने देेेश की बैंकिंग प्रणाली की पोल खोलकर रख दी है। एक हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेंंहल चौकसी बैंक गारंटी केे रूप में 11000 करोड़ से अधिक रकम दबाकर चलते बनेे। दोनों अपने परिवार के साथ देश छोड़ भाग गए और एजेंसियों को कानोंकान खबर तक नही लगी। सकते में आए बैंक अफसरों ने घोटाले का खुलासा किया तो देश की राजनीति में फिर भूचाल आ गया। अब सरकार और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। आरोप का जवाब आरोप है और प्रश्न का जवाब प्रश्न। उत्तर लुप्तप्रायः हो गया है।




तीन पी से तो देश को आर्थिक नुकसान नहीं था, हां इस चौथे पी ने तो देश को झकझोर कर रख दिया है, चौथे पी के कारनामे से देश की साख को भी बहुत नुकसान pauchaya है
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही बात
जवाब देंहटाएं