सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ये जो रावण है.....

सीता हरण ब्रह़मांड का सबसे पहला हाईटेक अपहरण कांड था। एक स्‍त्री के अपहरण के लिए उस समय के तीव्रतम पुष्‍पक विमान का प्रयोग किया गया था। आज अपहरण कितना सस्‍ता और आसान हो गया है। राह चलते आदमी को गन्‍ने के खेत में खींच लो और मीलों पैदल टहलाओ। बाइक पर बैठाकर ले जाओ। वैन से अपहरण काफी चलन में है लेकिन इस रावण ने तो अपहरण को और भी सरल करके दिखा दिया। रिक्‍शे से अपहरण, सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है पर इसका अपना अलग प्रतीकात्‍मक महत्‍व है।

वो लंकेश था, लंकाधीश था, कुबेर का भाई था। दूसरी ओर यह सिर्फ और सिर्फ रावण है। यह रावण शानो-शौकत में भरोसा नहीं रखता। वैभव के नाम पर इस रावण के पास पहनावा-पोशाक के साथ रिक्‍शा और उसका चालक है लेकिन इसकी सोच जमीनी है। लंकापति रावण ने रंजिश में सीता का अपहरण किया था। उस दौरान वह दंभ में चूर था पर इस रावण के चेहरे पर दंभ नहीं है। पुष्‍पक विमान पर रावण और सीता के अलावा और कोई नहीं था पर इस रिक्‍शे पर रावण और सीता के अलावा रिक्‍शाचालक है। रिक्‍शाचालक अपना काम तल्‍लीनता से कर रहा है। रावण के चेहरे पर अपना एक भाव है पर सीता इसमें वाकई अबला नारी बन बैठी हैं। उनके मुंह से कोई वकार भी नहीं निकल रहा है। चेहरे पर छटपटाहट का कोई भाव नहीं है। पति से दूर होने का कोई संताप नहीं दिख रहा है। शायद इसीलिए इस रावण को रिक्‍शे से आना पड़ा सीता का अपहरण करने के लिए। पुष्‍पक विमान से जब उस रावण ने सीता का अपहरण किया था तो पूरा ब्रह़मांड हिल गया था लेकिन यह सीता अपहरण के समय भी हया की प्रतिमूर्ति बनी हुई है।

हमें ये पता नहीं कि इस रावण के रास्‍ते में जटायु आएंगे कि नहीं। रास्‍ते में वानर सेना सीता को दिखेगी कि नहीं और वो अपना आभूषण वानर सेना के सामने गिराएंगी कि नहीं। आश्‍ चर्य होता है कि सीता वानर सेना से मदद मांगती हैं, अपना आभूषण गिराती हैं और रावण उन्‍हें ऐसा करने देता है। पुष्‍पक विमान में जैसा कि हम टीवी में देख चुके हैं, काेई स्‍टेयरिंग तो होता नहीं था। फिर तो रावण को
सीता को ऐसा करने से रोकना चाहिए था। हालांकि धार्मिक तौर पर मुझे पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए ये जानना चाहता हूं कि जटायु ने एक स्‍त्री को बचाने की कोशिश की थी या फिर भगवान श्रीराम की पत्‍नी को। इनका उल्‍लेख करने का कारण आप मेरी कम जानकारी काे दोष दीजिएगा। सेकुलर कहकर गाली मत दीजिएगा। यह मान लीजिएगा कि मुझे जानकारी नहीं है इसलिए उलजुलूल लिख रहा है। और जो जानकारी आप दे सकें, कृपया कमेंट में डाल दीजिएगा ताकि दुबारा मैं इस तरह बकवास न करूं।

विषयांतर न होते हुए हम फिर विषय पर आते हैं। रावण का रिक्‍शे से आना एक भाव है, एक दर्शन है। यह रावण का राक्षसीकरण से मानवीकरण है। हालांकि महापंडित से वह राक्षसों का अधिपति कब से हो गया, इसकी जानकारी भी मुझे नहीं है। मेरी जानकारी के अनुसार, अभी जैसे फिल्‍मों में विलेन होते हैं, वैसे ही पहले राक्षस होते थे। इस शब्‍द के अनुवाद पर मत जाइएगा। मेरी भावना समझिएगा। यह वह रावण है, जिसके पास कोई गुरूर नहीं है। न लंकेश होने का, न लंकापति होने का। यह तो वो काम कर रहा है, जो इसे सौंपा गया है। इस फोटो को देखने से ऐसा लगता है कि सीता के अपहरण की सुपारी किसी और ने दी थी। यहां रावण तो सिर्फ कर्ता है। अब इसे नौकरी ही ऐसी मिली है। नौकरी में जाहिर है कई काम बिना खुद की रजामंदी के की जाती है।

टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही अच्छी बात कहे हैं क्योंकि रावण आज की तारीख में किसी भी रुप में हो सकता है। क्योंकि उस समय किसी को किसी की आलोचना करने का मौका नहीं मिलता था क्योंकि इतने रेप तथा चोरी चकारी नहीं हुआ करते थे। आज आप किसी के अन्दर उसका रावण नहीं पता लगा सकते हैं क्योंकि रावण हर घर में किसी न किसी रूप में छिपा है।

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ राम भक्तों से डरिये सर। रावण का इतना महिमामंडन ठीक नहीं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपने इसे पढ़ने के लिए समय निकाला, इसके लिए शुक्रिया

      हटाएं
  3. sita mata ke paas mike hai, lekin band hai. puspak viman ka pilot kuchh vichitra hai lekin hai. pushpak viman nahin hai lekin rikshaw hai. ye rawan lankapati nahin hai lekin rawan to hai. pata nahi kya ghalmel hai lekin ramayan to hai. jai ram ji ki

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दक्षिण और हम

कितना अंतर है, तमिलनाडु में अम्‍मा की हालत बिगड़ने मात्र की सूचना से वहां मातम पसर गया है। लोग छाती पीट रहे हैं, भगवान से गुहार लगा रहे हैं, जो हो सकता है वो कर रहे हैं इसलिए कि अम्‍मा बच जाएं। वो सही सलामत अपोलो से बाहर निकलें और सीएम आवास में पूर्व की तरह विराजमान हों। दूसरी तरफ देश में ही तमिलनाडु से इतर एक दुनिया है, जो स्‍मार्टफोन और कंप्‍यूटरों के स्‍क्रीन पर अम्‍मा के निधन की सूचना टाइप कर चुका है और इंतजार कर रहा है कि वो मरें और हम पूरी दुनिया को सबसे पहले यह खबर बताएं। हममें से कई तो ऐसे हैं, जिन्‍होंने अम्‍मा के मरने का भी इंतजार नहीं किया और सोशल मीडिया पर अम्‍मा की स्‍मृति शेष की याद दिला दी। कइयों ने लिखा - अनंत सफर पर निकलीं अम्‍मा। कुछ ने पुरानी फोटो के साथ कुछ ऐसा लिखा कि लगा कि सचमुच अम्‍मा हमें छोड़कर चली गईं। सोमवार को दिन चढ़ने के साथ सोशल मीडिया पर स्थिति स्‍पष्‍ट होती गई लेकिन शाम को फिर वहीं कौतूहल, आतुरता और एक न दिखने वाली लाइन से आगे जाने की सोच, जिस पर अफसोस के अलावा कुछ किया ही नहीं जा सकता। जरा सोचिए, तमिलनाडुु में अम्‍मा की हालत खराब होने मात्र की...

भाजपा को बिहार चुनाव हारना ही था

आप बिहार चुनाव में मिली करारी हार के लिए भाजपा की रणनीति को दोष दीजिए। अमित शाह के बिहार में कैंप करने का मजाक उड़ा लीजिए। मोदी की ताबड़तोड़ रैली की खिल्ली उड़ा लीजिए। मोदी के पैकेज देने के तरीकों पर सवाल उठाइए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा संबंधी बयान पर सारा ठीकरा फोड़ दीजिए। गाय और अखलाक विवाद को भी बिहार चुनाव परिणाम से जोड़कर मजा ले लीजिए पर इतना जान लीजिए कि ये सब नहीं होता तब भी बिहार चुनाव का परिणाम यही आने वाला था। हां, थोड़ा कम और अधिक होने की गुंजाइश हो सकती थी। ये सोचने से कि अगर ऐसा होता तो वैसा होता और वैसा होता तो ऐसा होगा, गलत होगा। बिहार में जाति आधारित चुनाव होते रहे हैं। यह चुनाव भी विशुद्ध जातीय आधार पर लड़ा गया। महागठबंधन ने जाति आधारित व्यूह रचना की तो एनडीए ने संप्रदाय आधारित। गलत और सही पर न जाइए। चुनावों में हर पार्टी की अपनी अपनी रणनीति होती है, जो गलत भी होती है और सही भी। खैर ये सब देखना चुनाव आयोग का सिरदर्द है। महागठबंधन की व्यूह रचना, जो लोकसभा चुनाव के बाद से ही मूर्त रूप लेने लगी थी, वो प्रथम दृष्टया ही प्रभावी लग रही थी। आधार वोट के रूप मे...

बिहार चुनाव जीतने में जुबां बनी बाधा

बिहार में एनडीए की हार क्या दिल्ली के इर्द-गिर्द हुई घटनाओं से तय होगी। एक से एक घटनाएं हो रही हैं जिसमें बेशक एनडीए सरकारों का कोई हाथ नहीं है पर जिम्मेदारी से वे बच नहीं सकते। खास बात यह है कि  बिहार में भाजपा दलितों को ही साधने में लगी हुई है। इसी कारण वहां पार्टी ने दो दलित नेताओं राम विलास पासवान और जीतन राम मांझी पर दांव लगाया है लेकिन हरियाणा की घटनाओं से ये दोनों ही नेता बिदक गए हैं। हरियाणा में हुई दलित परिवारों के साथ लगातार हुई दूसरी घटना से भारतीय जनता पार्टी अपनों के निशाने पर आ गई है। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों की बयानबाजी ने आग में घी का काम किया है। दूसरी ओर, बिहार में इन्हीं सब घटनाओं और बयानवीरों का बखान कर महागठबंधन अपनी पैठ बनाने में जुट गया है। जुबान के जले : ऐसे तो नेताओं की बयानबाजी अपने आप में अनोखी मानी जाती है। जानते वे ए के बारे में हैं और बताते जेड के बारे में। ऐसी बयानबाजी से ही नेता बिरादरी एक दूसरे को आगे-पीछे करने में लगी रहती है। एक नेता बयान देने वाला होता है तो दूसरा लपकने वाला। इसी तरह नेता बिरादरी एक-दूसरे की टांग खींचने म...