सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोनिका का दर्द और मेरा पत्रकारीय संतोष



मानसून की पहली बारिश में तन-मन से तर-बतर होकर ऑफिस पहुंचा ही था। रोज की तरह कम्प्यूटर ऑन किया। ब्राउजर पर जाकर एक के बाद एक पहले मेल आईडी, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर लॉगइन किया। फेसबुक ओपन करते ही सामने जो तस्वीर थी, वो अधूरी होने के बाद भी जानी-पहचानी सी लगी। पोस्ट जागरण इंस्टीट्यूट में मेरी जूनियर रही मोनिका शेखर का था। चेहरे पर नाखुन के निशान काफी कुछ बयां कर रहे थे। उस पर ट्रेन में सीट के विवाद में उस समय हमला हुआ था, जब वह सीवान से नई दिल्ली के सफर पर थी। गोरखपुर और गोंडा के बीच हुए हमले के बाद भी ट्रेन की स्क्वायड से लेकर लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और यहां तक कि नई दिल्ली की रेल पुलिस पंगु बनी रही और एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करती रही। यह हाल तब था, जब कहीं से कोई राहत न मिलने पर मोनिका ने रेल मंत्री को ट्वीट किया था।

मोनिका के पोस्ट को देखने के बाद मुझे लगा कि उसके लिए कुछ करना चाहिए। तब तक मैं मुत्तमईन नहीं था कि वह ट्रेन मेरे कार्यक्षेत्र बरेली से होकर गुजरी होगी। उधेड़बुन के बीच मैं अपना काम करता रहा पर ध्यान खामख्वाह उस पोस्ट पर चला ही जा रहा था। मैं बार-बार उसे पोस्ट को देख रहा था और रेलवे पुलिस की व्यवस्था को कोस रहा था। मैं यह भी तय नहीं कर पा रहा था कि मोनिका के पोस्ट पर क्या रिएक्शन दूं। तमाम रिएक्शन के बीच मेरे गुरुजी माननीय डा. सीपी सिंह का भी आक्रोश दिखा। उन्होंने मोनिका का ढांढस बंधाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी थी। मुझे भी लगा कि एफआईआर तो होना ही चाहिए। तब तक दो ढाई घंटे निकल गए थे। एक बार फिर मैं मोनिका के पोस्ट पर गया और इस बार मैं फोटो को न देखकर टेक्स्ट पढ़ने लगा। टेक्स्ट में लखनऊ और मुरादाबाद स्टेशनों का जिक्र था। फिर मुझे लगा कि मैंने कुछ हासिल कर लिया है। टेक्स्ट से मैंने मोनिका का फोन नंबर नोट किया और फिर सीधे डायल कर दिया। फोन पर दूसरी तरफ मोनिका थी।

अभी तक वो मुझे पहचान नहीं रही थी। चूंकि हमारी एक-दो बार की ही मुलाकात हुई थी वो भी वर्षों पहले। मैं दैनिक जागरण, लुधियाना छोड़ रहा था तो उसने ज्वाइन किया था। मुश्किल से दो-तीन दिन ही हम साथ काम कर पाए थे। हां, नाम से मैं वाकिफ था। मोनिका की नजर में मेरा यही परिचय था कि उसके ज्वाइन करते ही मैंने संस्थान को बाय-बाय बोल दिया था। फोन पर मैंने सीधे उसके पोस्ट का जिक्र करते हुए बात शुरू की। फिर मैंने बताया कि मैं आपको पहचानता हूं और आपके ज्वाइन करते ही मैंने संस्थान को नमस्ते बोल दिया था। तब वह मुझे पहचान गई। साथ ही उसकी आवाज में एक खनक महसूस हुई। शायद उसे लगा कि मेरी बात कोई सुनने वाला है, क्योंकि रेलवे तंत्र से इस मामले में वह धोखा खा चुकी थी। फिर उसने इत्मीनान से पूरी बात बतानी शुरू की। मैं भी उसकी बातों को नोट करता चला गया। मोनिका ने अपने पति धीरज से भी बात कराई। धीरज ने अपील करती आवाज में कहा, आपलोग मीडिया में हैं, कुछ सपोर्ट मिल जाए तो हमारी सुन ली जाएगी। मैंने अपनी तरफ से कुछ करने का भरोसा दिलाया।

फोन रखते ही मैं संपादक जी श्री मनीष मिश्रा सर के पास गया और पूरी कहानी बयां की। संपादक जी ने ओके कर दिया और कहा कि खबर बनवाओ। अब मेरी उधेड़बुन खत्म हो रही थी। मोनिका की जाने कितनों ने मदद की होगी। मैं भी अब उनमें खुद को एक मानने लगा था। खबर अच्छी तरह छप गई। रात को जब मैंने ऑफिस छोड़ा तो मुझे लगा कि पत्रकारिता के प्रोफेशन में होने के बाद भी वर्षों बाद मैंने पहली बार इस तरह नि:संकोच होकर किसी की मदद की। मन में संतोष था, शायद इसलिए नींद अच्छी आई। सुबह एक फोन कॉल से मेरी नींद खुली। हल्की बारिश हो रही थी। दूसरी ओर से आवाज आई....थैंक्स सुनील जी। खबर बेहतर डिस्प्ले में लगी। ई-पेपर में देखा। एक बार फिर थैंक्स। मैंने खुद को भी मन ही मन थैंक्स बोला और एक बार फिर नींद की आगोश में चला गया। आज की नींद कुछ खास थी, कुछ स्पेशल...।

टिप्पणियाँ

  1. सुनील जी वाकई यहीं पत्रकारिता का वसूल भी है कि हम अामजन की अावाज बनें किसी पार्टी अाैर दायरे में सीमित नहीं रहें। काबिले गाैर है अापका यह प्रयास। अाशा है भविष्य में भी अाप अपने पाठकाें अाैर जनता की अावाज को धार देते रहेंगे अाैर सजग पत्रकारिता जारी रखेंगे। फिर एक बार साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुकून मिलता है, जब कुछ अच्छा करने की चाहत हो और ओ पूरा हो जाए।
    बहुत शानदार लेख है,
    सुबह बारिश के समय में एक फोन की घंटी से टूटी नींद और फिर सो जाना ही आपके सुकून को बताती है कि आप क्या महसूस कर रहे थे।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दक्षिण और हम

कितना अंतर है, तमिलनाडु में अम्‍मा की हालत बिगड़ने मात्र की सूचना से वहां मातम पसर गया है। लोग छाती पीट रहे हैं, भगवान से गुहार लगा रहे हैं, जो हो सकता है वो कर रहे हैं इसलिए कि अम्‍मा बच जाएं। वो सही सलामत अपोलो से बाहर निकलें और सीएम आवास में पूर्व की तरह विराजमान हों। दूसरी तरफ देश में ही तमिलनाडु से इतर एक दुनिया है, जो स्‍मार्टफोन और कंप्‍यूटरों के स्‍क्रीन पर अम्‍मा के निधन की सूचना टाइप कर चुका है और इंतजार कर रहा है कि वो मरें और हम पूरी दुनिया को सबसे पहले यह खबर बताएं। हममें से कई तो ऐसे हैं, जिन्‍होंने अम्‍मा के मरने का भी इंतजार नहीं किया और सोशल मीडिया पर अम्‍मा की स्‍मृति शेष की याद दिला दी। कइयों ने लिखा - अनंत सफर पर निकलीं अम्‍मा। कुछ ने पुरानी फोटो के साथ कुछ ऐसा लिखा कि लगा कि सचमुच अम्‍मा हमें छोड़कर चली गईं। सोमवार को दिन चढ़ने के साथ सोशल मीडिया पर स्थिति स्‍पष्‍ट होती गई लेकिन शाम को फिर वहीं कौतूहल, आतुरता और एक न दिखने वाली लाइन से आगे जाने की सोच, जिस पर अफसोस के अलावा कुछ किया ही नहीं जा सकता। जरा सोचिए, तमिलनाडुु में अम्‍मा की हालत खराब होने मात्र की...

भाजपा को बिहार चुनाव हारना ही था

आप बिहार चुनाव में मिली करारी हार के लिए भाजपा की रणनीति को दोष दीजिए। अमित शाह के बिहार में कैंप करने का मजाक उड़ा लीजिए। मोदी की ताबड़तोड़ रैली की खिल्ली उड़ा लीजिए। मोदी के पैकेज देने के तरीकों पर सवाल उठाइए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा संबंधी बयान पर सारा ठीकरा फोड़ दीजिए। गाय और अखलाक विवाद को भी बिहार चुनाव परिणाम से जोड़कर मजा ले लीजिए पर इतना जान लीजिए कि ये सब नहीं होता तब भी बिहार चुनाव का परिणाम यही आने वाला था। हां, थोड़ा कम और अधिक होने की गुंजाइश हो सकती थी। ये सोचने से कि अगर ऐसा होता तो वैसा होता और वैसा होता तो ऐसा होगा, गलत होगा। बिहार में जाति आधारित चुनाव होते रहे हैं। यह चुनाव भी विशुद्ध जातीय आधार पर लड़ा गया। महागठबंधन ने जाति आधारित व्यूह रचना की तो एनडीए ने संप्रदाय आधारित। गलत और सही पर न जाइए। चुनावों में हर पार्टी की अपनी अपनी रणनीति होती है, जो गलत भी होती है और सही भी। खैर ये सब देखना चुनाव आयोग का सिरदर्द है। महागठबंधन की व्यूह रचना, जो लोकसभा चुनाव के बाद से ही मूर्त रूप लेने लगी थी, वो प्रथम दृष्टया ही प्रभावी लग रही थी। आधार वोट के रूप मे...

बिहार चुनाव जीतने में जुबां बनी बाधा

बिहार में एनडीए की हार क्या दिल्ली के इर्द-गिर्द हुई घटनाओं से तय होगी। एक से एक घटनाएं हो रही हैं जिसमें बेशक एनडीए सरकारों का कोई हाथ नहीं है पर जिम्मेदारी से वे बच नहीं सकते। खास बात यह है कि  बिहार में भाजपा दलितों को ही साधने में लगी हुई है। इसी कारण वहां पार्टी ने दो दलित नेताओं राम विलास पासवान और जीतन राम मांझी पर दांव लगाया है लेकिन हरियाणा की घटनाओं से ये दोनों ही नेता बिदक गए हैं। हरियाणा में हुई दलित परिवारों के साथ लगातार हुई दूसरी घटना से भारतीय जनता पार्टी अपनों के निशाने पर आ गई है। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों की बयानबाजी ने आग में घी का काम किया है। दूसरी ओर, बिहार में इन्हीं सब घटनाओं और बयानवीरों का बखान कर महागठबंधन अपनी पैठ बनाने में जुट गया है। जुबान के जले : ऐसे तो नेताओं की बयानबाजी अपने आप में अनोखी मानी जाती है। जानते वे ए के बारे में हैं और बताते जेड के बारे में। ऐसी बयानबाजी से ही नेता बिरादरी एक दूसरे को आगे-पीछे करने में लगी रहती है। एक नेता बयान देने वाला होता है तो दूसरा लपकने वाला। इसी तरह नेता बिरादरी एक-दूसरे की टांग खींचने म...