नववर्ष मंगलमय हो
नूतन हो, सृजन हो
नवीन सोच हो, दर्शन हो
सारी धरती और सारा आकाश हो
नववर्ष मंगलमय हो
जीवन में बहार हो
जिंदगी लाजबाब हो
उमंग हो, उत्साह हो
सबका प्यार हो
नववर्ष मंगलमय हो
सबका प्यार मिले
सबका दुलार मिले
सब तुझे चाहें, तू सबको चाहे
दुश्मन भी दोस्त हो जाए
ऐसा तुझे संसार मिले
नववर्ष मंगलमय हो
वेदना नहीं, संवेदना हो
दर्द नहीं, आनंद हो
तड़प नहीं, प्रणय हो
बिछुड़न नहीं, साथ मिले
नववर्ष मंगलमय हो
विछोह नहीं, संसर्ग हो
त्याग हो, अर्पण हो
तेरा तुझको मिले
मेरा मुझको मिले
नववर्ष मंगलमय हो
गुरु आपको ज्ञान दें
मित्र भी आपको सम्मान दें
बच्चों को स्नेह मिले
बड़ों का आशीष मिले
नववर्ष मंगलमय हो
मां लक्ष्मी आपको दौलत दे
मां सरस्वती दे दे विद्या
गणपति आपको बुद्धि दें
मां दुर्गा बनाएं बलवती
हर सुख से खुशहाल रहें
नववर्ष मंगलमय हो
सारी धरती और सारा आकाश हो
नववर्ष मंगलमय हो
बहुत बढ़िया कविता है। दीदी भी तारीफ कर रही हैं। नववर्ष मंगलमय हो।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद सर जी। दीदी को भी धन्यवाद
हटाएं